Power Breakfast: Dow लगातार तीसरे दिन 250 अंक लुढ़का, 'दरें और बढ़ाने की जरूरत' - Brainard का बयान
उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार फिर फिसला. Dow Jones ने इस साल की पूरी बढ़त गवाई. Dow लगातार तीसरे दिन 250 अंक लुढ़का. वहीं, NASDAQ और Russell 2000 में भी 1% की गिरावट रही. फेड के ब्रैनार्ड ने कहां कि, ''दरें और बढ़ाने की जरूरत है''. इसके अलावा, फेड के 2 और सदस्य भाषण देंगे. Netflix सुस्त नतीजों के बावजूद 7% उछला. आज मौजूदा घरों की बिक्री के आंकड़े आएंगे.