Power Breakfast: Fed President के बयान से अमेरिकी बाजारों में आई भारी गिरावट, आज Jerome Powell के बयान पर होगी नजर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जेम्स बुलर्ड (James Bullard) ने कहा कि दरों में कम से कम 1% और बढ़ोतरी संभव है. चीन में कोरोना पाबंदियों के कारण लोग सड़कों पर आ रहे हैं जिससे ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर सेंटिमेंट कमजोर रहा है. सोमवार को Dow Jones 500 अंक लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq 1.5% अंक टूटा और Russell 2000 2% गिरा. इसके अलावा जॉन विलियम्स (John Williams) ने कहा कि 2024 से पहले दरों में कटौती नहीं होगी. आज जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के बयान पर और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा (Consumer Confidence Data) पर होगी नजर. इसके अलावा ECB के प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लगार्ड (Christine Lagarde) ने कहा कि महंगाई अभी और बढ़ सकती है.

Updated on: November 29, 2022, 08.32 AM IST,