Power Breakfast: Rate Hike की आशंका से US Market में आई भारी गिरावट; Tesla का शेयर करीब 6.5% टूटा

कल Dow करीब 500 अंक और NASDAQ 200 अंक से ज्यादा लुढ़का. ISM नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI 54.4 से बढ़कर 56.5 (MoM) हुआ. बेहतर आर्थिक आंकड़ों से ब्याज दरों पर फैसले में बदलाव संभव है. टेस्ला (Tesla) का शेयर करीब 6.5% टूटा. शंघाई फैक्ट्री में प्रोडक्शन घटने की खबरों से टेक शेयरों में गिरावट आई. अमेजॉन (Amazon), नेटफ्लिक्स (Netflix) में 2.5% - 3.3% की गिरावट आई. पेप्सिको (PepsiCo) ने छटंनी का ऐलान किया. Gitlab का शेयर 20% उछला, नतीजे अनुमान से बेहतर रहें. डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) उछलकर 105 के पार निकला. वहीं सऊदी अरब ने एशियाई तेल खरीदारों के लिए भाव घटाया.

Updated on: December 06, 2022, 08.14 AM IST,