Power Breakfast: ब्याज दरें और बढ़ने के डर से Dow, Nasdaq फिसला; Intel का शेयर 2% टूटा

ब्याज दरें और बढ़ने के डर से अमेरिकी बाजार में दबाव बना रहा. बुधवार को Dow दिन की ऊंचाई से 200 अंक फिसला, 85 अंक नीचे बंद हुआ. जबकि, NASDAQ सिर्फ 15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. 10 साल की Bond Yield 3.9% के ऊपर पहुंच गई. फेड के मिनट्स के अनुसार, महंगाई अभी भी फेड के 2% लक्ष्य से काफी ऊपर है. इसके अलावा, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव बना रहा. डिविडेंड घटाने की खबर से इंटेल का शेयर 2% टूटा. डॉलर इंडेक्स 104.5 के पास पहुंच गया.

Updated on: February 23, 2023, 09.20 AM IST,