Power Breakfast: अच्छे Consumer Confidence Data से US Market में आई शानदार तेजी, Brent $82 के पार

कल Dow 525 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ और Nasdaq 1.5% उछला. दमदार नतीजों से Nike और FedEx के शेयरों में तेजी आई. अच्छे कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा से भी अमेरिकी बाजार का मूड सुधरा. वहीं हाउसिंग डाटा के आंकड़ों ने निराश किया. मौजूदा घरों की बिक्री में लगातार 10 महीनों से गिरावट आई. आज US की Q3 का अंतिम GDP डाटा आएगा. यूरोप के बाजारों में 1.5-2% तक की तेजी आई. कच्चे तेल में तीसरे दिन मजबूती आई. ब्रेंट क्रूड $82 के पार पहुंच गया.

Updated on: December 22, 2022, 08.48 AM IST,