Power Breakfast: Jerome Powell के बयान ने बाजार में भरा जोश; SGX Nifty पहली बार 19,000 के पार निकला
फेड के दरों में धीमी बढ़ोतरी के संकेत से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई. SGX Nifty पहली बार 19,000 के पार निकला. Nikkei में करीब 300 अंको की तेजी आई. बुधवार को Dow Jones 750 अंक चढ़कर बंद हुआ. Nasdaq 4.4% उछला , S&P 500 3% चढ़ा और Russell 2000 में 2.7% की तेजी आई. META 7%, अल्फाबेट (Alphabet) 6% और एप्पल (Apple) 5% उछला. 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.6% पर पहुंच गई.