Power Breakfast: US Fed Chairman के बयान से टूटे बाजार; Dow 575 अंक फिसला, Nasdaq 1.25% गिरा

बुधवार को US फेड चेयरमैन के बयान से अमेरिकी बाजार टूटे. Dow 575 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि, Nasdaq 1.25% गिरा. फेड चेयरमैन पॉवेल ने कहा कि अनुमान से ज्यादा और तेज रफ्तार से ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. 22 मई को फेड की ओर से दरों में 0.5% की बढ़ोतरी संभव है. 70% जानकारों का मानना अगली पॉलिसी में 0.5% की बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, 2 साल की बॉन्ड यील्ड 2007 के बाद पहली बार 5% के पार पहुंच गई.

Updated on: March 08, 2023, 08.29 AM IST,