Power Breakfast: Global Markets से स्थिर संकेत; चीन के महंगाई दर के आंकड़ों पर होगी नजर

उतार-चढ़ाव के बीच US में मिलाजुला एक्शन देखने को मिला. 250 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच Dow 100 अंक ऊपर बंद हुआ. जबकि, Nasdaq में हल्की गिरावट देखने को मिली. बैंक और कोरिया ने लगातार दूसरी बार दरों में बदलाव नहीं किया. फेड के कुछ सदस्यों के भाषण का इंतजार होगा. 72% जानकारों का मानना है कि अगले महीने फेड 0.25% की बढ़ोतरी करेगा. चीन के महंगाई दर के आंकड़ों पर नजर होगी.

Updated on: April 11, 2023, 08.37 AM IST,