Power Breakfast: Fed की HAWKISH Commentary से Dow 400 अंक टूटा; Jan Housing Starts Data 4.5% गिरा
Fed की HAWKISH कमेंट्री से अमेरिकी बाजार का मूड बिगड़ा. Fed के Bullard ने कहा, 'मार्च पॉलिसी में 50 बेसिस पॉइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है.' गुरुवार को Dow 431 अंक टूटा और NASDAQ 215 अंक लुढ़का. US जनवरी में Producer Price Index 6.2% से घटकर 6% (YoY) हो गया, जबकि अनुमान 5.4% का था. जनवरी हाउसिंग स्टार्ट डाटा 4.5% गिरा. इसके अलावा Microsoft के शेयर में 2.6% की गिरावट देखी गई. Disney का शेयर 3% से ज्यादा लुढ़का. Tesla ने 362,000 से अधिक EVs को रिकॉल किया जिसके चलते शेयर में 5% की गिरावट देखी गई.