Power Breakfast: शुक्रवार को Dow 130 अंक चढ़ा, ब्याज दरों को लेकर चिंता से Nasdaq 70 अंक गिरा

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे. Dow 130 अंक चढ़ा, NASDAQ 70 अंक गिरा और S&P 500 सपाट बंद हुआ. एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही. महंगाई के आंकड़ों के बाद ब्याज दरों को लेकर चिंता बढ़ी.10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8% के ऊपर पहुंच गई. डॉलर इंडेक्स 104 के पास पहुंच गया. आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.

Updated on: February 20, 2023, 08.50 AM IST,