Power Breakfast: Dow में लगातार छठे दिन बढ़त रही, चीन के बाजार 1 हफ्ते की छुट्टी के बाद खुलेंगे

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में फिर तेजी आई. Dow लगातार छठे दिन बढ़त के साथ 30 अंक ऊपर बंद हुआ. आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से Dow ऊपर से 200 अंक फिसला. वहीं, NASDAQ 1% ऊपर बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.5% के ऊपर कायम रही. चीन के बाजार 1 हफ्ते की छुट्टी के बाद खुलेंगे. 1 फरवरी को फेड की पॉलिसी आएगी. इस हफ्ते एप्पल, META, अमेजॉन, अल्फाबेट के नतीजे आएंगे. वहीं, McDonald's, जनरल मोटर्स के नतीजे भी आएंगे.

Updated on: January 30, 2023, 08.57 AM IST,