Power Breakfast: मंदी के बढ़ते खतरे से Dow 615 अंक फिसला, आज Housing, Manufacturing Data पर रहेगी नजर

बुधवार को Dow 615 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NASDAQ 1.25% और S&P 500 इंडेक्स 1.5% लुढ़का. IT, बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कमजोर रिटेल बिक्री और अनुमान से खराब PPI डाटा से अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई. दिसंबर रिटेल बिक्री में 1.1% की गिरावट रही जो एक साल में सबसे खराब है. प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स 6.2% रहा जो अनुमान से कमजोर है. आज हाउसिंग और मैन्युफैक्चरिंग डाटा पर नजर रहेगी.

Updated on: January 19, 2023, 08.50 AM IST,