Power Breakfast: उतार-चढ़ाव के बीच Dow 200 अंक फिसला, आज के अहम नवंबर रोजगार आंकड़ों पर होगी नजर
उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones 200 अंक फिसला. जबकि, Nasdaq हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.6% के नीचे पहुंच गई. कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर डाटा (Core personal consumption expenditure data) अनुमान से बेहतर रहे. आज के अहम नवंबर रोजगार आंकड़ों पर नजर होगी. 2 लाख नई नौकरियां जुड़ने का अनुमान है. बेरोजगारी दर 3.7% के पास स्थिर रहने का अनुमान है. डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे गिरा जो 4 महीने के निचले स्तर पर है. सोना 5 महीने की ऊंचाई पर, $1800 के पास पहुंच गया. चांदी $23 के करीब, 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई. ब्रेंट क्रूड $87 के नीचे आ गया.