Power Breakfast: बैंको की चिंता से फिर फिसले अमेरिकी बाजार; Silicon Valley Bank पर लगा ताला

शुक्रवार को बैंको की चिंता से फिर फिसले अमेरिकी बाजार. Dow 350 अंक लुढ़का. वहीं, Nasdaq 1.75% टूटा. 2 दिन में 2 बैंकों को $100 अरब का नुकसान हुआ. US रेगुलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है. US रेगुलेटर्स ने Silicon Valley Bank, Signature Bank का नियंत्रण अपने हाथ में लिया. Silicon Valley Bank 2008 के बाद से विफल होने वाला सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक बन गया. इसके अलावा बैंकों के लिए एक नए बैंक टर्म 'फंडिंग प्रोग्राम' का ऐलान हुआ. US के सरकार ने सभी डिपॉजिटर्स को आश्वासन दिया कि उनके पैसे सुरक्षित हैं. सभी ग्राहक आज से अपने फंड का एक्सेस कर पाएंगे. वहीं, US में जॉब्स जुड़ने की गति मजबूत पर वेतन में बढ़त नहीं.

Updated on: March 13, 2023, 10.18 AM IST,