Power Breakfast: Fed Policy के बाद अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव; Dow Jones 500 अंक फिसला

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने साथ में यह भी कहा कि अभी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगा. फेड के एक्शन के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई है. Dow Jones 500 अंक फिसला, ऊंचाई से 925 अंक टूटा, Nasdaq में 3.4% की गिरावट है और S&P 500 में 2.5% की गिरावट देखी जा रही है. 10 साल की बांड यील्ड 4.1% के पार पहुंच गया. यूरोप में 0.5-1% की गिरावट आई. डॉलर इंडेक्स 112 के पास पहुंच गय. गोल्ड 1% गिरा.

Updated on: November 03, 2022, 08.05 AM IST,