Power Breakfast: सुस्त आर्थिक डेटा से Dow, S&P 500 की 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, Nasdaq 0.5% गिरा
कल Dow 200 अंक फिसला जबकि Nasdaq लगातार दूसरे दिन 0.5% गिरा. IT, इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा. JP मॉर्गन के CEO ने कहा कि, “US बैंकिंग संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ.” 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.35% पर पहुंच गई. मंगलवार को MCX पर सोना 61,000 के पास रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.