Power Breakfast: Global Markets सुस्त; US Debt Ceiling Deal पर Voting आज, क्या बनेगी बात?
लंबे वीकेंड के बाद अमेरिकी बाजार में मिला-जुला एक्शन रहा. उतार-चढ़ाव के बीच Dow 50 अंक फिसला. वहीं, Nasdaq भी दमदार शुरुआत के बाद सिर्फ 40 अंक ऊपर बंद हुआ. Nvidia 1 ट्रिलियन डॉलर के market valuation तक पहुंचने वाला पहला chipmaker बन गया. Elon Musk चीन में अपना कारोबार बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे टेस्ला के शेयर 4% चढ़ गए. दोनों पक्षों के कई नेताओं ने कर्ज सीमा डील पर सवाल उठाएं. आज शाम कर्ज सीमा डील पर US कांग्रेस में वोटिंग होगी.