Power Breakfast: Bank of Japan की 2 दिवसीय Policy बैठक आज से शुरू, कल Bond के Action पर रहेगी नजर
कल अमेरिकी बाजार बंद रहे. अमेरिकी फ्यूचर्स फिलहाल सुस्त हैं. चीन का Q4 GDP डाटा 1.8% रहने का अनुमान है. 2022 में 2.8% GDP ग्रोथ का अनुमान है. 2 दिन की गिरावट के बाद जापान के बाजार में तेजी आई. YEN के संभलने से जापान के बाजार में एक्शन देखा गया. बैंक ऑफ जापान की 2 दिवसीय पॉलिसी बैठक आज से शुरू होगी. कल पॉलिसी के फैसला का इंतजार रहेगा और बॉन्ड मार्केट के एक्शन पर भी नजर रहेगी. यूरोप के बाजार में 0.25% की बढ़त देखी गई. जर्मनी में अच्छे इकोनॉमिक सेंटीमेंट डाटा से यूरोप के बाजारों का मूड सुधरा. इसके अलावा UK के बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 0.6% दूर है.