Bharat Atta Scheme के तहत गरीबों को मिलने वाला है बड़ा फायदा!
मोदी सरकार ने देशभर में 29.50 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहे आटे का दाम 2 रुपये घटाकर 27 रुपये प्रतिकिलो कर दिया है. अब सरकार 27 रुपये प्रतिकिलो की कीमत में Bharat Atta मुहैया कराएगी. यह फैसला त्योहारी सीजन को मद्दे नज़र रखते हुए लिया गया है. 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों में भारत आटा NAFED, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार, सफल, मदर डेयरी, और अन्य सरकारी संस्थानों केके माध्यम से बेचा जाएगा.