G20 Virtual Meeting में होगी PM Narendra Modi और Justin Trudeau की मुलाकात, क्या जारी रहेगा तनाव?
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच वैश्विक नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं और अफ्रीकी संघ, भारत कि ओर से बुलाई गई जी20 की एक वर्चुअल मीटिंग के लिए एक साथ आएंगे. बड़ी बात ये है कि कनाडा और भारत के खराब हुए रिश्तों के बीच पहली बार पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी आमने-सामने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कम से कम दो वर्षों में पहली बार जी-20 में उपस्थित होंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे और उनका प्रतिनिधित्व ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन करेंगी.