'कांग्रेस को भगवान राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं'... खड़गे के रावण वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के कलोल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर भी पलटवार किया. PM मोदी ने कहा, मैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्मान करता हूं. लेकिन वे मुझे 100 सिर वाला रावण बता रहे हैं. PM ने कहा, कांग्रेस पार्टी नहीं जानती कि ये रामभक्तों का गुजरात है. वे राम भक्तों की धरती पर रामभक्तों के सामने बोले कि मोदी के रावण की तरह 100 सिर हैं. PM मोदी ने कहा, हम सभी को पता है कि कांग्रेस न राम भक्त पर विश्वास करती है. न ही राम के अस्तित्व को मानती है. कांग्रेस रामसेतू पर भी विश्वास नहीं करती.