G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में PM मोदी बोले - 'कई देश अब भी कर रहे कोरोना के दुष्परिणामों का सामना'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार (24 फरवरी) को वीडियो के माध्यम से G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कई देश विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी कोरोना महामारी के दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं. PM मोदी ने कहा कि समावेशी एजेंडा बनाकर ही वैश्विक आर्थिक नेतृत्व दुनिया का विश्वास वापस जीत पाएगा. उन्होंने अपील की है कि इस बैठक में दुनिया के सबसे कमजोर नागरिकों पर चर्चा होनी चाहिए.