खरीफ में मक्का लगाएं या धान, कौन सी ज्यादा फायदेमंद, किससे मिलेगा दोगुना मुनाफा?
क्या आप भी कम समय में ज्यादा फायदे वाली फसल उगाना चाहते हैं. तो खरीफ फसलों में आप मक्के या धान की फसल लगाने के बारे में सोच रहे होंगे. लेकिन क्या आपको पता है आपके लिए दोनों में से कौन सी फसल बेहतर साबित हो सकती है? कौन सी फसल है जिसमें पैसे और समय दोनों ही कम खर्च होता है? अन्य फसलों के मुकाबले दोगुना मुनाफा भी हो. आइए बताते हैं आपको इस वीडियो में…