Electricity Crisis: गर्मी के मौसम से पहले हरकत में सरकार, ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों से कहा - सुनिश्चित करें, गर्मियों में ना हो बिजली कटौती
गर्मी के मौसम के आने से पहले ही तापमान में बढ़ोतरी के चलते आने वाले महीनों में बिजली कटौती की आंशका जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को राहत दिलाने और बिजली कटौती को रोकने के लिए ऊर्जा मंत्रालय हरकत में आ गया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह बिजली कंपनियों से हर हाल में ये सुनिश्चित करने को कहा है कि गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती का लोगों को सामना ना करना पड़े. उन्होंने सभी स्टेकहोल्डरों से बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.