Patang Hotel: अहमदाबाद के पतंग होटल की ग्रैंड रिओपेनिंग, जानिए क्यों यह होटल है इतना खास

THE ICON IS BACK! जी हाँ, इस ख़ास होटल की ग्रैंड रिओपेनिंग के बाद केवल अहमदाबाद (Ahmedabad) ही नहीं बल्कि सब यही बोल रहे हैं. और ऐसा इसलिए है क्योंकि अहमदाबाद का ये होटल कई मायनों में बेहद ख़ास है. हम बात कर रहे हैं गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में स्थित पतंग होटल (Patang Hotel) की. ये होटल अपने यूनिक कांसेप्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ अपने इतिहास की वजह से ना केवल अहमदाबादवासियों बल्कि नेता और अभिनेताओं के बीच भी लोकप्रिय है.
Written By: भाषा
Updated on: October 28, 2023, 06.12 PM IST,