Turkey में सफल ऑपरेशन करके भारत लौटी NDRF की टीम, लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत
6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की और सीरिया के विभिन्न इलाकों में 30,000 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद सहायता प्रदान करने के लिए भारत ने ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था. इसके तहत अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी गई थीं. इनमें से राहत बचाव कार्य समाप्ति की ओर बढ़ने के बाद कई टीमें पहले ही वापस लौट आई थीं. अब रविवार को आखिरी टीम भी तुर्की से लौट आई है.