Online Fraud Tips: अगर हो गए हैं Online Fraud के शिकार तो फिकर नॉट! ये नंबर दर्ज करेगा आपकी शिकायत
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, साइबर क्राइम का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिनमें इंटरनेट के जरिए किसी को फॉलो करना, किसी के प्राइवेट डेटा चोरी करना, किसी के प्राइवेट डेटा को बिना पूछे इस्तेमाल करना, किसी के प्राइवेट डेटा के साथ बिना पूछे छेड़खानी करना, अश्लीलता, फ्रॉड आदि शामिल हैं.सरकार ने साइबर क्राइम पोर्टल पेश किया है, जिसमें यूजर्स अपनी शिकायतों को तुरंत दर्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे में साइबर क्राइम की रिपोर्ट की जा सकती है.