वॉटरफॉल इंप्लोजन तकनीक का इस्तेमाल करके गिराए गए Twin Tower, इस वीडियो में जानें क्या है ये तकनीक

देश की बहुचर्चित इमारत सुपरटेक ट्विन टावर अब डिमोलिश हो चुके हैं. अब वहां 32 और 29 फ्लोर के दो टावर नहीं बल्कि 55000 टन का मलबा पड़ा है. 28 अगस्त को 3700 किलो विस्फोटक और एक रिमोट की मदद से इन दोनों टावर को गिराया गया और इसे गिराने के लिए वॉटरफॉल इंप्लोजन तकनीक का इस्तेमाल हुआ. इन दोनों टावर को गिराने का दारोमदार जिस शख्स पर था वो थे चेतन दत्ता. चेतन दत्ता ने रिमोट का बटन दबाकर इन दोनों इमारतों को वॉटरफॉल इंप्लोजन तकनीक का इस्तेमाल करके जमींदोज कर दिया. इस वीडियो में जानेंगे कि क्या होती है ये वॉटरफॉल इंप्लोजन तकनीक और इन टावर को गिराने में इसका इस्तेमाल क्यों किया गया.

Updated on: August 30, 2022, 01.02 PM IST,