होटल-रेस्त्रां बिल में सर्विस चार्ज जरूरी नहीं, जानें अपने अधिकार
अगर आप से होटल या रेस्त्रां में सर्विस चार्ज वसूला जा रहा है तो आप इसके लिए साफ मना कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने 2 जून को एक बैठक बुलाई है और इस बैठक में होटल और रेस्त्रां से जुड़े संगठन शामिल होंगे. अब कोई भी कंज्यूमर सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य नहीं है. कंज्यूमर की इच्छा पर ही सर्विस चार्ज का भुगतान होगा. अगर होटल जबरन सर्विस चार्ज वसूल कर रहे हैं तो इसके खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है.