Nirmala Sitharaman In Lok Sabha: घर, पानी, बिजली मिल गया... Congress पर वार, हंसते रहे Amit Shah
No Confidence Motion: संसद में वित्त मंत्री के भाषण के दौरान भाजपा सांसद मेज थपथपाते रहे. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सरकार की एक -एक उपलब्धि का जिक्र किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोग पहले कहते थे कि 'मिलेगा' अब लोग कहते हैं कि 'मिल गया'. मोदी सरकार में घर, बिजली, पानी, एयरपोर्ट सब मिल गया है.