National Pension System (NPS): 1 फरवरी से लागू होंगे NPS से आंशिक निकासी के ये नए नियम
National Pension System (NPS): नेशनल पेंशन सिस्टम में आंशिक निकासी को लेकर नए नियम 1 फरवरी से लागू होने जा रहे हैं. नए नियम के अनुसार एनपीएस खाताधारक व्यक्तिगत पेंशन खाते से एम्प्लॉयर योगदान को छोड़कर 25% तक राशि निकाल सकते हैं. Video में जानिए किन स्थितियों में रकम निकासी की जा सकती है.