Mulayam Singh Death: मोदी बोले- PM बनने से पहले लिया था मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद, उनकी सलाह मेरी अमानत
मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़ा विशेष प्रकार का रहा है. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे. PM ने आगे कहा, 2014 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया. मैंने विपक्ष में जो लोग थे, जिनसे मेरा पहले से परिचय था. सबको फोन करके आशीर्वाद लेने का काम किया था. मुझे याद है वो दिन... मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद और कुछ सलाह के दो शब्द मेरी अमानत हैं.