1 लाख से ज्यादा लोगों ने भरा ITR-U फॉर्म, सरकार ने कमाए 28 करोड़ रुपए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Aug 26, 2022 08:00 PM IST
आयकर रिटर्न जमा करने के नए फॉर्म ITR-U रिटर्न से सरकार ने करीब 28 करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया है. लगभग एक लाख करदाताओं ने इस फॉर्म को भरा. ये नया आईटीआर फॉर्म है, जिसे आईटीआर-अपडेटेड कहा जाता है. जिन टैक्सपेयर्स को अपने ITR में कुछ बदलाव करने की जरूरत महसूस होती है वो आईटीआर-यू फॉर्म (ITR-Updated) भरते हैं
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.