Money Guru: निवेश में Nomination क्यों है जरूरी? जानिए क्या कहते हैं Experts | SEBI New Rules
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, May 04, 2023 04:25 AM IST
SEBI के नए नियमों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड निवेशकों को 30 सितंबर 2023 तक अपने खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आपका खाता फ्रीज हो जाएगा. आज Money Guru पर जानिए निवेश में नॉमिनेशन क्यों जरूरी है और नॉमिनी नहीं है तो क्या नुकसान हो सकते हैं?