Money Guru: निवेशकों की रूचि Passive Funds में क्यों बढ़ रही है? बता रहे हैं Experts

पैसिव फंड्स से जुड़े हुए जो Rules और Regulation है उन्हें आसान करने की बात की जा रही है. दरहसल, SEBI का मानना ​​है कि जो Rules और Regulation एक्टिव म्यूचुअल फंड के लिए हैं, वे पैसिव म्यूचुअल फंड के लिए जरूरी नहीं हैं. इसलिए या तो कम किया जाए या तो इन्हें आसान बनाने की जरूरत है जिससे की म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ट्रांसपेरेंसी बढ़े. पिछले कुछ सालों से निवेशकों की रूचि पैसिव फंड्स में बढ़ रही है. किन वजहों से पैसिव फंड्स में निवेश बढ़ा है? जानिए Experts से इस वीडियो में.

Updated on: May 31, 2023, 01.45 AM IST,