Money Guru: फंड में रिटर्न न मिले तो क्या हो एग्जिट प्लान? जानिए निवेश में नुकसान का क्या है समाधान?
किसी फंड से निकलने का क्या हो पैमाना? अगर फंड लगातार निगेटिव रिटर्न दे रहा हो, तो क्या फंड से एग्जिट कर के उसी कैटेगरी के दूसरे फंड में स्विच करना सही या फिर दूसरे AMC के फंड में निवेश करें. और फंड से निकलने पर कितना एग्जिट लोड लगता है? इसके लिए टैक्स की क्या प्रकिया है? Money Guru पर इन सभी सवालों का जवाब जानिए ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल और मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गंग से.