Money Guru: क्या होती है वसीयत प्लानिंग, वसीयत नहीं तो किसको मिलेगी संपत्ति? | Investment
Estate Planning: जीवन के पूरे सफर में हर कोई इंसान अपनी एक वसीयत जरूर बनाकर जाता है, और वह अपनी उस वसीयत में अपने घर के कुछ सदस्यों को उसमे नॉमिनी रखता है, लेकिन नॉमिनी ही होना सिर्फ सही है, तो आज जानते हैं की क्या है नॉमिनी और लीगल वारिस में अंतर?