Money Guru: निवेश में हुआ नुकसान तो क्या हो समाधान? Experts से समझें Fund से Exit की Strategy
फंड में एंट्री का समय उतना ही जरूरी है जितना कि फंड से Exit का प्लान. किसी फंड से निकलने का पैमाना क्या? आज Money Guru पर जानिए, अगर फंड लगातार नेगेटिव रिटर्न दे रहा है तो क्या फंड से Exit करके उसी कैटेगरी के दूसरे फंड में Switch करना सही है या फिर दूसरे फंड में निवेश करें? फंड से निकलने का Exit लोड कितना लगता है? वो कौन-कौन से फैक्टर्स है जिसके चलते आप फंड से निकलने की सही स्ट्रैटेजी बना सकते है?