Money Guru: क्या हैं फोकस्ड फंड? बाजार में उथल-पुथल, रिटर्न कैसे कमाएं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

फोकस्ड फंड एक तरह के इक्विटी फंड होते हैं. निवेश के फोकस की जानकारी फोकस्ड फंड स्कीम देती है. ज्यादा जोखिम वाले निवेशक पैसा लगा सकते हैं. डायवर्सिफिकेशन के लिए फोकस्ड फंड स्कीम अच्छी है. फंड सिलेक्शन सही होना जरूरी है. नए निवेशक निवेश करने से बच सकते हैं: त्रिदीप भट्टाचार्य, CIO, Edelweiss AMC.

Updated on: September 02, 2022, 08.49 PM IST,