Money Guru: अपने बच्चों को दें Money Management के ये आसान Tips | Children's Day Special

5-7 साल की उम्र से अपने बच्चे को पैसे की अहमियत समझाएं. अपने बच्चे के साथ बैठकर जरूरी खर्च के बजट बनाएं. सामान लेने से पहले, बचत करना सिखाएं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बारे में बताएं. अपने बच्चे को ऑनलाइन शॉपिंग करना सिखाएं. गुल्लक के पैसों से फाइनेंशियल प्लानिंग कराएं. बच्चों से अपनी फाइनेंशियल स्थिति न छुपाएं. किताबों के जरिए मनी मैनेजमेंट सिखाएं. पॉकेट मनी कमाने के लिए बच्चों को प्रेरित करें. पॉकेट मनी फाइनेंशियल प्लानिंग का पहला कदम है: आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और स्टॉकएज फाउंडर विवेक बजाज.

Updated on: November 14, 2022, 08.51 PM IST,