Money Guru: SEBI ने Total Expense Ratio पर जारी किया प्रस्ताव; निवेशकों और AMC के लिए इसका कैसा असर?
सभी म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स के लिए एकसमान टोटल एक्सपेंस रेश्यो (uniform total expense ratio) को लेकर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक प्रस्ताव दिया है. इसके पीछे सोच ये है कि म्यूचुअल फंड नें निवेश करने वालों को ये पता होना चाहिए कि उनसे कितना पैसा म्यूचुअल फंड कंपनियां 'लागत' के तौर पर वसूल रही हैं. आज Money Guru पर जानिए एकसमान टोटल एक्सपेंस रेश्यो के क्या फायदे हैं? निवेशकों और AMC के लिए इसका कैसा असर हो सकता है?