Money Guru: Festive Season में पड़ी महंगाई की मार, गिरते रुपया के बीच कैसे चमकेगा आपका पोर्टफोलियो?

रुपया गिरने से महंगाई बढ़ना तय. विदेश मे पढ़ाई के समय करेंसी डेप्रिसिएशन ध्यान में रखें. पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें. पोर्टफोलियो में विदेशी फंड,गोल्ड रखें. विदेश में पढ़ाई के खर्च की पूर्ति लोन लेकर कर सकते हैं. 5 साल से ऊपर लक्ष्य को डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड चुनें. 3-5 साल के निवेश के लिए हाइब्रिड फंड में निवेश सही. 1-3 साल के लिए इक्विटी सेविंग्स,कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड चुनें: ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठपाल और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे.

Updated on: October 20, 2022, 10.25 PM IST,