Money Guru: महंगा होने लगा कर्ज ! कैसे घटाएं अपने होम लोन की EMI? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की. रेपो रेट की दर 4.90% से बढ़कर 5.40% हो गई है. मई से अब तक 1.40% की बढ़ोतरी हुई. अब सभी प्रकार के लोन महंगे होंगे. होम लोन, कार लोन पर बढ़ेगी EMI. EMI बढ़ाने पर मौजूदा बचत कम होगी. बैंक की लोन दर बढ़ाने पर बैंक अवधि बढ़ाएंगे. खर्च बिगड़ा बजट को सुधारने के लिए प्लानिंग करें, खर्च कम करें, जरुरी खर्चों की लिस्ट बनाएं. एकमुश्त रकम मिलने पर लोन चुकाते रहें. अतिरिक्त सेविंग से EMI भर सकते है तो EMI बढ़ाएं: पंकज मठपाल, MD, Optima Money Managers और जितेंद्र सोलंकी, SEBI Registered Investment Adviser.