Money Guru: Index Fund से कैसे बनेगी मुनाफे की स्ट्रैटजी, Expert से जानें कहां निवेश करना है सही
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Nov 01, 2022 09:00 PM IST
पिछले एक महीने में कई बड़े फंड हाउस ने इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं. इंडेक्स फंड कम लागत वाले फंड होते हैं, जिन्हें नए निवेश के लिए बेहतरीन माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इंडेक्स फंड (Index Fund) से जुड़ी सभी बारीकियों को और जानते हैं कि यह इसके साथ ही यह भी पता लगाएंगे कि यह एक्टिव फंड्स (Active Funds) से कैसे अलग होते हैं. इसके बारे में विस्तार से हमें बताएंगे मॉर्निंगस्टार में मैनेज्ड पोर्टफोलियो के डायरेक्टर धवल कपाड़िया और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विश्वजीत पराशर.