Money Guru: कैसे बनाएं एवरग्रीन पोर्टफोलिओ?

अगर आप भी पर्यावरण को तवज्जो देते हैं, या फिर किसी ऐसी कंपनी में निवेश की चाहत रखते हैं, जो कि सोशल कॉरपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी को ज्यादा तवज्जो देती है, तो आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको म्युचूअल फंड की स्कीम की मदद लेनी होगी, जिसका नाम है ESG. ऐसे में सवाल उठता है कि यह ESG स्कीम क्या है? ESG एक थीमैटिक कैटेगरी की स्कीम होती हैं, जिसे कहा जाता है, Environment Social Government Scheme.
Updated on: June 05, 2023, 10.24 PM IST,