Money Guru: क्या होते हैं Multi Asset Fund? अनिश्चित बाजार में Multi Asset Fund कैसे मददगार?

मार्केट में निवेश करते समय जोखिम से बचने के सबसे बेहतर उपायों में से एक है कि हमेशा अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करें. इसके साथ ही इससे आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई भी होता है. इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन्स में से एक हैं मल्टी एसेट फंड. आखिर क्या होते हैं मल्टी एसेट फंड, जिसमें एक ही जगह पर निवेश करके आपके पोर्टफोलियो को कई तरह के एसेट क्लास में निवेश करने का एक्सपोजर मिलता है? अनिश्चित बाजार में मल्टी एसेट फंड कैसे मददगार? जानने के लिए देखिए Money Guru.

Updated on: December 14, 2022, 08.47 PM IST,