Money Guru: कम्पाउंडिंग का 'पावर प्ले' निभाएगा साथ; रेटिंग देखकर फंड चुनना कितना सही?

कम्पाउंडिंग से निवेशित रकम साल दर साल बढ़ती है. म्यूचुअल फंड में पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. बाजार की गिरावट में तुरंत निवेश न रोकें. लक्ष्य पूरा होने तक निवेश जारी रखें. सिर्फ स्टार रेटिंग और रिटर्न देखकर फंड न चुनें. फंड वो ही चुनें जो आपके लक्ष्य पर सटीक बैठे. गलत फंड सेलेक्शन, पोर्टफोलियो एग्रेसिव या कंजर्वेटिव बनाएगा: हेमंत रुस्तगी, CEO, वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और कम्प्लीट सर्कल कन्सल्टेंट के हेड (वेस्ट जोन) विकास पुरी.

Updated on: November 02, 2022, 08.36 PM IST,