Money Guru: Small Cap Funds में निवेश से रिटर्न में कैसे होगा इजाफा? Experts से समझें - कब, कितना निवेश है सही
पिछले 5 साल में स्मॉलकैप कैटेगरी का मार्केट कैप दोगुना हुआ है और आने अगले 1 साल के लिए अनुमानित रिटर्न के लिहाज से स्मॉल कैप कैटेगरी, लार्जकैप के मुकाबले 6% और मिडकैप के मुकाबले 8% ज्यादा रिटर्न दे सकती है. मतलब अगले 1 साल में स्मॉलकैप में 20% से भी ऊपर रिटर्न बनने की संभावना है. यही वजह है कि स्मॉलकैप (Small Cap Funds) में निवेश लोगों को आकर्षित कर रहा है. आज Money Guru पर जानिए पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप फंड्स की क्या है अहमियत? स्मॉल कैप फंड्स में आप कैसे निवेश कर सकते है और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश से रिटर्न में कैसे होगा इजाफा?