Money Guru: निवेश के गुरू सिखाएंगे निवेश के गुर, एक्सपर्ट्स से समझिए फंड चुनने का सही फंडा !
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश मंत्र - 'पहले बचत करें फिर खर्च'. बचत और खर्च के बीच तालमेल बिठाएं. कमाना, बचाना और खर्च मनी मैनेजमेंट का तरीका है. बचत को सही जगह निवेश करना जरुरी है. आय में से निवेश की रकम घटाकर खर्च करें. सभी निवेश एक ही एसेट क्लास में न करें. एसेट क्लास को जोखिम क्षमता के अनुसार चुनें. डेट और इक्विटी का मिश्रण होना जरुरी है: राधिका गुप्ता, MD और CEO, एडलवाइस ग्रुप और फिरोज अजीज, डिप्टी CEO, आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड.