Money guru: आर्बिट्राज या लिक्विड फंड, कोनसा है बेहतर जानिए इस रिपोर्ट में! Zee Business|

Arbitrage fund: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) इक्विटी कैटेगरी (Equity) में आता है. फंड का 65 फीसदी हिस्सा शेयरों में लगाया जाता है. आर्बिट्राज फंड (Arbitrage fund) को काफी सुरक्षित माना जाता है. इक्विटी में निवेश करने के बाद डेरिवेटिव मार्केट में हेज करते हैं. कैश मार्केट में खरीदे गए शेयर पर जोखिम घट जाता है. यहां रिटर्न कैश-डेरिवेटिव मार्केट में शेयर की कीमत के अंतर पर निर्भर करता है. उतार-चढ़ाव वाले बाज़ार में आर्बिट्राज फंड फंड अच्छा प्रदर्शन करता है.
Updated on: June 06, 2023, 08.54 PM IST,